दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Water: दिल्ली में 22 लाख घरों को मिलेगा साफ पानी, CM केजरीवाल ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश - etv bharat delhi

दिल्ली के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए केजरीवाल सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने चंद्रावल में 105 एमजीडी के नए बन रहे WTP यूनिट को दिसंबर 2023 तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में 22 लाख घरों को मिलेगा साफ पानी
दिल्ली में 22 लाख घरों को मिलेगा साफ पानी

By

Published : Mar 15, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के हित में शानदार कार्य कर रही है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत से प्रदेश के लोगों को जूझना न पड़े, इसलिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस संबध में बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि चंद्रावल में 105 एमजीडी के नए बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और उसकी प्रगति की समीक्षा की. इस यूनिट को दिसंबर 2023 तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके शुरू होने से दिल्ली के 22 लाख लोगों को उनके घर में साफ पानी मिलेगा.

काम से संतुष्ट नहीं केजरीवाल जताई नाराजगी:सीएम केजरीवाल ने चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण किया. सीएम ने इस दौरान पाया कि जिस गति से काम होना चाहिए था, उस गति से काम नहीं हुआ है. मौके पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने प्लांट के संबध में कार्य कर रही एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह 25 घंटे के भीतर एक प्लान तैयार कर उन्हें दें.

केजरीवाल ने दिसंबर तक इसकी डेडलाइन रखी है. बता दें कि मुख्यमंत्री इस प्लांट के अलावा अन्य प्लांट पर जो प्रगति के कार्य हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट पल-पल खुद सीएम रख रहे हैं और साइड पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Kashmir issue in Delhi: दिल्ली पुलिस ने कश्मीर मुद्दे पर नहीं दी सभा करने की अनुमति, जानिए वजह

केजरीवाल ने कहा दिसंबर तक प्रोजेक्ट का कार्य करें पूरा:सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 तक पूरा कर ले. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे साइट पर तुरंत मैनपावर और मशीनरी बढ़ाएं और किसी भी तरह की ढिलाई की गुंजाइश न छोड़ें. उन्होंने अधिकारियों को ऐसी प्रणाली स्थापित करने के लिए विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा, जो पानी में मौजूद अमोनिया को ट्रीट कर सके.

ये भी पढ़ें:Women’s Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक को लेकर किसान संघ के नेताओं के परामर्श कर रहीं कविता

ABOUT THE AUTHOR

...view details