नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के हित में शानदार कार्य कर रही है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत से प्रदेश के लोगों को जूझना न पड़े, इसलिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस संबध में बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि चंद्रावल में 105 एमजीडी के नए बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और उसकी प्रगति की समीक्षा की. इस यूनिट को दिसंबर 2023 तक तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके शुरू होने से दिल्ली के 22 लाख लोगों को उनके घर में साफ पानी मिलेगा.
काम से संतुष्ट नहीं केजरीवाल जताई नाराजगी:सीएम केजरीवाल ने चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण किया. सीएम ने इस दौरान पाया कि जिस गति से काम होना चाहिए था, उस गति से काम नहीं हुआ है. मौके पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने प्लांट के संबध में कार्य कर रही एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह 25 घंटे के भीतर एक प्लान तैयार कर उन्हें दें.
केजरीवाल ने दिसंबर तक इसकी डेडलाइन रखी है. बता दें कि मुख्यमंत्री इस प्लांट के अलावा अन्य प्लांट पर जो प्रगति के कार्य हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट पल-पल खुद सीएम रख रहे हैं और साइड पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं.