नई दिल्ली:कर्नाटक केबेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हुई. इसके बाद अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर बोला और उनके 9 साल के कार्यकाल को फ्लॉप बताया. केजरीवाल ने कहा कि हमलोगों ने नए भारत का जो सपना देखा है, उसके लिए यह बैठक सफल साबित हुई है. विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक से नाराज केजरीवाल ने आज बेंगलुरु में हुई बैठक को सफल कहा और इसके आयोजन को लेकर कर्नाटक सरकार और कांग्रेस को धन्यवाद दिया.
बढ़ रहा है कुनबा: केजरीवाल ने अपने संबोधन में अपनी सरकार के कामकाज आदि का बारे में कोई जिक्र नहीं किया, जैसा कि वह अमूमन हर मंच पर करते हैं. यहां पर उन्होंने देश के बारे में और विपक्षी एकता के गठन और उसके कार्य योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आज 26 पार्टियां बेंगलुरु में एकत्रित हुए. पटना में 16 राजनीतिक पार्टी इकट्ठा हुई थी. अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है. आज से 9 साल पहले इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत देकर जिताया था. 9 साल के अंदर उनके पास मौका था वह देश के लिए बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन नहीं किया. हर सेक्टर को बर्बाद करने में प्रधानमंत्री का हाथ रहा है.
आसमान बेच दिया पाताल बेच दिया:केजरीवाल बोले सेकंड क्लास के रेलवे की टिकट लेकर किसी ट्रेन में चढ़ जाइए देश के सही हालत का पता लग जाएगा. उन्होंने रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, सारे जहाज बेच दिए, आसमान बेच दिया, पाताल बेच दिया. उन्होंने सब कुछ अपने-अपने लोगों को बेच दिया. आज देश में हर आदमी दुखी है. क्यों दुखी है? किसान दुखी है, युवा दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है, कौन सा व्यक्ति है जो दुखी नहीं है. आगे केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां अपने लिए इकठ्ठे नहीं हुए हैं. हमें देश को बचाना है जिस तरह पूरे देश में नफरत फैलाई जा रही है उसे बचाना है.