नई दिल्ली:आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. अपने नामांकन के अगले दिन ही सीएम केजरीवाल ने समयपुर बादली से रोड शो किया है. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
दिल्ली इलेक्शन 2020: CM केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़, 'काम पर वोट देना' - delhi bjp
सीएम केजरीवाल ने समयपुर बादली से रोड शो किया है. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें. रोड शो के दौरान दिल्ली की जनता को सीएम केजरीवाल ने किया संबोधित किया.
सीएम केजरीवाल ने समयपुर बादली से रोड शो किया है. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. रोड शो के दौरान दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा ,' इस बार अपना कीमती वोट किसी राजनीतिक दल को मत देना. इस बार अपना वोट स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी के लिए देना'.
इतना नहीं सीएम ने कहा कि, 'हमनें बड़ी मुश्किल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों को ठीक किया है, अगर आपने दूसरी पार्टियों को वोट दिया तो वो सरकारी स्कूलों को फिर से ख़राब कर देंगी.' बता दें कि सोमवार को केजरीवाल को अपना नामांकन दाखिल करने में 6 घंटें से भी ज्यादा का समय लगा था.