दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कब और कितनी मात्रा में मिलेगी स्पूतनिक वी ये स्पष्ट नहीं, बातचीत जारी: CM केजरीवाल - स्पूतनिक पर बोले केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के मुद्दे पर कहा कि उनके अधिकारियों की टीम की स्पूतनिक वी इंजेक्शन लाने के बारे में बात चल रही है. कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन बात चल रही है. जल्दी इस पर कोई सकारात्मक जवाब आएगा.

cm kejriwal
केजरीवाल

By

Published : May 26, 2021, 5:40 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना के घटते मामलों के बीच और संभावित तीसरी लहर को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार वैक्सीनेशन की कमी को लेकर के सवाल खड़ी कर रही है. साथ ही यह भी बता रही है कि वह अलग-अलग तरह से वैक्सीन को लेकर प्रयास भी कर रही है.

स्पूतनिक इंजेक्शन को लेकर चल रही बात

यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान हमला करे, तो क्या राज्य करेंगे तैयारी: CM केजरीवाल

इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार को हर उस कंपनी को 24 घंटे के अंदर मंजूरी दे देनी चाहिए, जो वैक्सीन बनाने का काम कर रही है.

केजरीवाल ने कहा कि उनके अधिकारियों की टीम की स्पूतनिक वी इंजेक्शन लाने के बारे में बात चल रही है. कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन बात चल रही है. जल्दी इस पर कोई सकारात्मक जवाब आएगा.

Last Updated : May 26, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details