नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना के घटते मामलों के बीच और संभावित तीसरी लहर को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार वैक्सीनेशन की कमी को लेकर के सवाल खड़ी कर रही है. साथ ही यह भी बता रही है कि वह अलग-अलग तरह से वैक्सीन को लेकर प्रयास भी कर रही है.
स्पूतनिक इंजेक्शन को लेकर चल रही बात यह भी पढ़ेंः-पाकिस्तान हमला करे, तो क्या राज्य करेंगे तैयारी: CM केजरीवाल
इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार को हर उस कंपनी को 24 घंटे के अंदर मंजूरी दे देनी चाहिए, जो वैक्सीन बनाने का काम कर रही है.
केजरीवाल ने कहा कि उनके अधिकारियों की टीम की स्पूतनिक वी इंजेक्शन लाने के बारे में बात चल रही है. कब और कितनी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन बात चल रही है. जल्दी इस पर कोई सकारात्मक जवाब आएगा.