दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SMA से ग्रसित कनव की सेहत में सुधार, सीएम केजरीवाल ने घर पहुंचकर लिया हाल-चाल, जानें पूरा मामला - SMA से ग्रसित कनव की सेहत में हुआ सुधार

राजधानी दिल्ली में एक अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित कनव नामक डेढ़ वर्षीय बच्चे की हालत में सुधार होने लगा है, जिसे देखने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उसके घर पहुंचे और हाल-चाल जाना. हाल ही में उसे 17.5 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाया गया था.

cm kejriwal reached house of kanav
cm kejriwal reached house of kanav

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:08 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जेनेटिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) से ग्रसित डेढ़ साल के कनव के नंगली सकरावती स्थित घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कनव के माता-पिता के साथ लंबी बातचीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उसको जन्म से ही एसएमए नामक गंभीर बीमारी है, इसके चलते उसके हाथ पांव में बिल्कुल जान नहीं थी. अगर 24 महीने के अंदर बीमारी का इलाज नहीं होता तो जान को खतरा हो सकता था.

लगा 17.5 करोड़ का इंजेक्शन: उन्होंने कहा कि इसके लिए कनव को 17.5 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगना था, जो अमेरिका से आना था. कनव को नई जिंदगी देने के लिए हमारे के सांसद संजीव अरोड़ा और संजय सिंह के प्रयासों और जनता के सहयोग से कनव को वो इंजेक्शन लग गया है और अब कनव के हाथ काम करने के साथ उसके पैरों में भी सुधार है. इस नेक काम में परिवार की मदद करने वाले सभी सेलिब्रिटी, नेताओं और मीडिया संस्थानों का बहुत-बहुत शुक्रिया यदा करता हूं. इस दौरान पंजाब से आप के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और स्थानीय विधायक गुलाब सिंह भी पहुंचे.

ऐसे चला बीमारी का पता: सीएम केजरीवाल ने बताया कि कनव डेढ़ साल का बच्चा है. वह जब पैदा हुआ था तो उसे एक जेनेटिक बीमारी थी, जिसके कारण उसके पैरों में जान नहीं थी और वह खड़ा नहीं हो सकता था. धीरे-धीरे यह बीमारी पूरे शरीर में फैलने लगी और कनव को बैठने में दिक्कत होने लगी. उसके माता-पिता ने कई टेस्ट कराए, जिससे पता चला कि कनव को आनुवंशिक बीमारी है. अगर 24 महीने के अंदर इस बीमारी का इलाज नहीं कराया गया तो ये बीमारी धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाएगी और फेफड़े भी काम करना बंद कर देंगे, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है.

दिल्ली का पहला मामला: उन्होंने बताया कि कनव के माता-पिता ने इस बीमारी के इलाज के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि इस बीमारी का एक ही इंजेक्शन है, जिसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपए है. यह इंजेक्शन अमेरिका से आएगा. भारत में इस बीमारी के अभी तक नौ मामले ही आए हैं और दिल्ली में यह पहला मामला है. कनव के माता पिता मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, जिनके लिए इतने पैसों का इंतजाम करना आसान नहीं था. इसके लिए कनव के माता-पिता ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा से संपर्क किया.

मदद के लिए आगे आए लोग:सांसद संजीव अरोड़ा कई सारे चैरिटेबल कार्य करते हैं और उनकी कई एनजीओ भी हैं. उन्होंने लोगों से कनव को बचाने के लिए डोनेशन देने की अपील की, जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने पैसे डोनेट किया. सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस देश में अच्छे दिलवालों और दानवीरों की कमी नहीं है और इसी से कनव की मदद करने के लिए बहुत सारे लोग सामने आए.

यह भी पढ़ें-Environmental Expert Meet: दिल्ली में सर्दियों के दौरान स्वच्छ हवा के लिए बुलाई गई एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट

यह भी पढ़ें-सौरभ भारद्वाज का उपराज्यपाल पर हमला, कहा- दिल्लीवालों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं एलजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details