9 स्टेडियमों को जेल में बदलने का था दबाव, लेकिन हमने जमीर की सुनी: केजरीवाल - सीएम केजरीवाल किसान आंदोलन
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने का उनपर बहुत दबाव था, बहुत फोन आए, लेकिन उन्होंने जमीर की सुनी. केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी खूब निशाने पर लिया और यहां तक कहा कि वे गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं.
सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली और दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की भाजपा सरकार से लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने पर लिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि देश का किसान कड़ी ठंड में आसमान के नीचे खुली सड़क पर सो रहा है. यह देखकर नींद नहीं आ रही है और किसी देशभक्त को यह देखकर नींद नहीं आएगी. केजरीवाल ने कहा कि लेकिन ऐसे नाजुक मोड़ पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन साहब गिरी हुई राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कल बयान दिया कि हमने दिल्ली में ये कानून लागू कर दिया है.
'राज्य सरकारें नहीं रोक सकतीं ये कानून'
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कानून उसी दिन देशभर में लागू हो गए, जिस दिन केंद्र ने इसे लागू किया. कोई भी राज्य सरकार इन कानूनों को न तो रोक सकती है और न ही पास कर सकती है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब यह बात कैप्टन साहब को पता है, तो उन्होंने झूठे आरोप क्यों लगाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से हमने दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने से रोका है, तब से केंद्र सरकार नाराज है.
'स्टेडियम को जेल में बदलने के लिए आए फोन'
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मंशा थी कि किसानों को जेल में डाल दिया जाए और इसके लिए कितने प्रेशर आए, कितनों के फोन आए, लेकिन कई बार हमें जमीर की सुननी पड़ती है, नतीजों की परवाह नहीं करनी होती. उन्होंने सवाल किया कि कैप्टन साहब क्या आप पर इन्हीं लोगों का दबाव है कि झूठे आरोप लगा रहे हैं, गालियां दे रहे हैं.
'भाजपा से दोस्ती निभा रहे कैप्टन'
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भाजपा की बोली बोलने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप भाजपा से दोस्ती निभा रहे हैं या कोई दबाव है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर के परिवार पर ईडी के केस चल रहे हैं, नोटिस आ रहे हैं. उनके पास इन बिलों को रोकने के लिए कई मौके आए, तब क्यों नहीं रोका. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान उस कमेटी का भी जिक्र किया जिसमें कैप्टन अमरिंदर शामिल थे.
'न राजनीति करनी है, न होने देनी है'
सीएम ने कहा कि तब कैप्टन साहब ने इसे नहीं रोका. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो किसान दिल्ली की सरहद पर बैठे हैं, उनके बेटे आज देश की सीमा पर हैं, जब किसानों को आतंकवादी कहा जाता है, तो उनपर क्या गुजरती होगी. सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर हमें न राजनीति करनी है, न होने देनी है. उन्होंने केंद्र से मांग की कि किसानों की मांग मानी जाए और एमएसपी की गारंटी को कानून में लिखा जाए.