कोरोना ड्यूटी के दौरान गई थी डॉक्टर की जान, केजरीवाल सरकार ने परिवार को दिए ₹1 करोड़ - सीएम केजरीवाल डॉ हितेश गुप्ता
कोरोना ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉ हितेश गुप्ता के परिवार से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपये की मदद दी है. साथ ही डॉक्टर की पत्नी को नौकरी देने की बात कही है.
सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉ हितेश गुप्ता के परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, "हमने कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की थी और इसके तहत मैं परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने आया हूं. उनकी पत्नी शिक्षित हैं और हम उन्हें दिल्ली सरकार में नौकरी देंगे."
Last Updated : Jan 13, 2021, 2:27 PM IST