नई दिल्ली:एशियन गेम्स 2023 में डेकथलॉन स्पर्धा में रजत पदक विजेता एथलीट तेजस्वीन शंकर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने घर बुलाकर मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एथलीट तेजस्वीन शंकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्वी शंकर ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था. उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. तेजस्विन भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है.'