दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने की होम आइसोलेशन पर समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश - CM kejriwal meeting on corona

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में सीएम ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.

CM kejriwal meeting on corona patient home isolation
CM केजरीवाल ने की होम आइसोलेशन पर समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

By

Published : May 3, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को होम आइसोलेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे मरीजों की अच्छी देखभाल की जा रही है.


'होम आइसोलेशन प्रणाली को बनाएं प्रभावी'
इस दौरान सीएम केजरीवाल के निर्देश पर होम आइसोलेशन को और प्रभावी मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमें होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है, ताकि घर पर इलाज करा रहे मरीजों को समय से अच्छी काउंसलिंग के साथ अच्छा इलाज मिल सके. सीएम ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके पास हर हाल में 24 घंटे के अंदर हमारी डाॅक्टरों की टीम की तरफ से काॅल चली जानी चाहिए.

पढ़ें: -18+ वैक्सीनेशन का जायजा लेने पहुंचे सिसोदिया, देखिए कैसी है सेंटर पर व्यवस्था


'अनिवार्य रूप से मरीजों को दें ऑक्सीमीटर'
सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे प्रत्येक मरीज को काॅल कर यह भी पूछा जाए कि उनके पास ऑक्सीमीटर है या नहीं. इस दौरान जो भी मरीज बताए कि उनके पास ऑक्सीमीटर नहीं है, तो उनकी सूची बनाई जाए और अगले दिन जब जिला प्रशासन की टीम किट लेकर उनके पास जाए, तो किट के साथ ऑक्सीमीटर भी दें. मुख्यमंत्री ने हर दिन होने वाले कोरोना टेस्ट को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया.

'टेस्ट से जुड़े आंकड़ों का स्पष्ट रिकॉर्ड रखें'
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली में हर दिन होने वाली कोरोना की जांच का पूरी तरह से स्पष्ट और साफ रिकाॅर्ड रखा जाए. रिकाॅर्ड में यह भी दर्शाया जाए कि जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें से कितने लोगों को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है और इनमें से कितने मरीज होम क्वारंटाइन में रह कर इलाज करा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details