दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने लॉन्च किया 'दिल्ली कोरोना ऐप', मिलेगी बेड की जानकारी - दिल्ली कोरोना ऐप

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली कोरोना नाम का एप्लीकेशन लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि इसके जरिए कोरोना अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी आसानी से ली जा सकेगी.

Delhi corona App
दिल्ली कोरोना ऐप लॉन्च

By

Published : Jun 2, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ रहा है और ऐसे में लोगों के अंदर अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर चिंता हो रही है. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए, जिनमें कई लोगों को अस्पताल पहुंचने पर बेड खाली ना होने की स्थिति का सामना करना पड़ा. इन सबको देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी देने वाला ऐप आज लॉन्च किया है.

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया ऐप



खाली हैं 4100 बेड

ये ऐप लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पूरी तरह से कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार है. लेकिन मेरे पास कई लोगों के फोन और मैसेज आ रहे हैं कि उन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में 6731 बेड हैं. जबकि केवल 2631 मरीज हैं, बाकी 4100 बेड खाली हैं. उन्होंने कहा कि इन खाली बेड की जानकारी लोग आसानी से जुटा पाएं. इसलिए हम आज एक ऐप लॉन्च कर रहे हैं.



दो बार होगा अपडेट

इस ऐप में सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के अस्पतालों के बारे में विस्तृत जानकारी होगी कि किस अस्पताल में कितने बेड और कितने वेंटिलेटर हैं और उनमें से कितने खाली हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप को सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे, दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर में ये ऐप 'Delhi Corona' नाम से उपलब्ध है. वहां से इसे इन्टॉल किया जा सकता है.



ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

इसके अलावा, 8800007722 पर व्हाट्सएप करके भी जवाब में मिले लिंक के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे वेबसाइट के रूप में भी खोला जा सकता है, जिसका वेब एड्रेस है- Delhifightscorona.in/beds. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर ऐप की जानकारी के आधार पर कोई किसी अस्पताल में जाता है और वहां अस्पताल बेड देने से मना करता है, तो फिर आप 1031 पर कॉल कर सकते हैं.


सभी को अस्पताल की जरूरत नहीं

उन्होंने बताया कि ये कॉल सीधे स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव के पास पहुंचेगा और वे अस्पताल से तुरंत बात करके आपको बेड दिलवाएंगे. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जब तक गम्भीर बीमारी ना हो, घर पर ही आइसोलेट रहें. अगर कोई अस्पताल जांच के बाद ये कहे कि आपको अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत है, तभी अस्पताल जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details