नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेईई और नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के साथ शनिवार को संवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके पैरेंट्स और शिक्षक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान स्कूली बच्चों के आर्केस्ट्रा बैंड ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जेईई और नीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
अपने प्रेरक संबोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिना अच्छी शिक्षा के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके परिणाम स्वरूप आज हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले 1391 छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया है, जबकि 730 ने जेईई मेन्स और 106 बच्चों ने जेईई एडवांस क्लीयर किया है. ये बच्चे देश का भविष्य हैं और यही अपनी प्रतिभा से भविष्य में दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे. मेरी यह इच्छा है कि मैं देश के हर बच्चे को उस स्तर की शिक्षा अवश्य दे सकूं, जो इस देश ने मुझे दी है.