दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JEE-NEET क्लियर करने वाले छात्रों को CM ने किया सम्मानित, कहा- बिना अच्छी शिक्षा के कोई देश तरक्की नहीं कर सकता

सीएम अरविंद केजरीवाल ने JEE-NEET परीक्षा पास करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के साथ शनिवार को संवाद किया. उन्होंने टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने सफलता के अनुभवों को भी साझा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 7:37 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों से किया संवाद

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेईई और नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों के साथ शनिवार को संवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके पैरेंट्स और शिक्षक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सीएम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान स्कूली बच्चों के आर्केस्ट्रा बैंड ने उनका स्वागत किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जेईई और नीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 छात्रों को स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

अपने प्रेरक संबोधन में सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिना अच्छी शिक्षा के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके परिणाम स्वरूप आज हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले 1391 छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया है, जबकि 730 ने जेईई मेन्स और 106 बच्चों ने जेईई एडवांस क्लीयर किया है. ये बच्चे देश का भविष्य हैं और यही अपनी प्रतिभा से भविष्य में दिल्ली और देश का नाम रोशन करेंगे. मेरी यह इच्छा है कि मैं देश के हर बच्चे को उस स्तर की शिक्षा अवश्य दे सकूं, जो इस देश ने मुझे दी है.

JEE-NEET एग्जाम में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के आंकड़े

इसे भी पढ़ें:JEE NEET Free Coaching: मुफ्त में चाहिए JEE और NEET की परीक्षा के लिए कोचिंग?, ऐसे करें आवेदन

ASOSE के छात्रों का दबदबा:सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पश्चिम विहार स्थित आरपीवीवी के पीयूष झा ने नीट परीक्षा में अखिल भारतीय श्रेणी में 88वीं रैंक (श्रेणी रैंक-3) हासिल की है, जबकि उसी स्कूल के जिब्राइल आलम ने नीट में अखिल भारतीय श्रेणी में 91वीं रैंक हासिल की है. दक्षिणपुरी एक्सटेंशन स्थित एसवी के गौरव कुमार ने जेईई एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 51वीं रैंक हासिल की है और वो आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करेंगे. केजरीवाल ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के छात्र पहली बार जेईई और नीट परीक्षा में शामिल हुए. एएसओएसई से 143 छात्रों ने जेईई मेन्स क्वालिफाई किया है, जबकि इनमें से 24 ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है. 187 छात्रों ने नीट भी क्वालिफाई किया है.

इसे भी पढ़ें:NEET Result 2023: केजरीवाल के स्कूलों से 1074 छात्रों ने मारी बाजी, जानें दिल्ली सीएम ने क्या कहा?

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details