दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शोषित परिषद के नवनिर्मित भवन का सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बदरपुर मेहरौली रोड तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में बने राष्ट्रीय शोषित परिषद के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया.

CM Kejriwal inaugurated newly constructed building of National Exploited Council
सीएम केजरीवाल

By

Published : Mar 7, 2021, 12:09 PM IST

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बदरपुर मेहरौली रोड तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में बने राष्ट्रीय शोषित परिषद के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल, अजय दत्त और सोमनाथ भारती मौजूद रहे.

सीएम केजरीवाल ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया
इस दौरान अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा को वंचितों का हथियार बताया. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के जरिए चलाए जा रहे वंचित के लिए कार्यो की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी वर्ग के उत्थान के लिए जरूरी है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को बताया.

सीएम ने राष्ट्रीय शोषित परिषद का धन्यवाद किया

कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शोषित परिषद का धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि यह संस्था पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से वंचितों और शोषितों के लिए पूरे देश में काम कर रही है. साथ ही उन्होने याद दिलाया कि यह संघर्ष बहुंत लंबा है और उन्हे उम्मीद है कि यह नव निर्मित भवन पूरे देश में दलित चेतना का मुख्यालय बनेगा. उन्होने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही केवल एक मात्र वह रास्ता है. जिससे किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है.

बाबा साहेब अंबेडकर की शिक्षाओं पर ही चलते हुए उनकी सरकार ने कुल बजट का 26फीसद केवल शिक्षा के लिए आवंटित किया है. दलित समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थितियों को सुधारा गया है. क्योंकि दलित और वंचित समाज के ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, 20 से 25 स्कूलों से होगी शुरुआत

उन्होने कहा कि दलित समाज ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी को अपनाया है. उसी तरह आम आदमी पार्टी भी दलितों वंचितों और शोषितों की पार्टी है. जिसका कोई नहीं है उसकी आम आदमी पार्टी है, न सिर्फ कहने के लिए बल्कि हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में यह करके भी दिखाया है. इस दौरान संस्था के संस्थापक जय भगवान जाटव ने सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details