दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EV Charging Stations: सीएम केजरीवाल ने किया 42 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 40 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2014 के स्तर से 30 फ़ीसदी तक कम हो गया है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में कई बार प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक तक चला जाता था लेकिन अब ऐसी स्थिति गिने-चुने दिनों में रह गई है.

सीएम केजरीवाल ने किया 42 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन
सीएम केजरीवाल ने किया 42 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

By

Published : Jun 27, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 42 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. जहां कुल 140 चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले 9 साल के मुकाबले दिल्ली में 30% प्रदूषण कम हुआ है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के EV चार्जिंग स्टेशन के नेटवर्क में आज 42 स्टेशन और जोड़े गए. देश भर के एक तिहाई चार्जिंग स्टेशन सिर्फ़ दिल्ली में हैं. देश भर के आधे से ज़्यादा EV वाहन दिल्ली में चल रहे हैं. दिल्ली की EV पॉलिसी देश की सबसे बेहतर पॉलिसी है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चलाना देश भर में सबसे सस्ता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय में होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

भविष्य डीजल, पेट्रोल और सीएनजी का नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही है. उन्होंने कहा कि हमने अगस्त 2020 में सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनाई थी. उस समय हमने यह टारगेट रखा था कि 2025 तक दिल्ली में जितने भी नए व्हीकल खरीदे जाते हैं उसमें से 25 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि महज 2 साल में ही यहां खरीदे जाने वाले नई व्हीकल्स में से 13 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं.

विश्व का सबसे सस्ता चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में

ऊर्जा मंत्री आतिशी का कहना है कि जबसे दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी आई है, दिल्ली को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के नाम से जाना जाने लगा है. आतिशी ने एक आंकड़ा बताते हुए कहा कि जहां पूरे देश में आज खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रतिशत 7 से 8 फीसदी है वहीं दिल्ली में यह 12 से 14 फ़ीसदी है. आतिशी ने कहा कि 42 चार्जिंग स्टेशन की खास बात यह है कि यह दिल्ली ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे सस्ता चार्जिंग स्टेशन है जहां महज 1 घंटे में अपनी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi : फ्लाईओवरों के नीचे बनेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन, अवैध अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details