दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने छात्रों को एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड 2023 से किया सम्मानित - DELHI politics

Excellence of Education Award 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा शिक्षा मॉडल लागू किया है, जिससे हर गरीब तबके के लोग शिक्षित हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शिक्षा जगत में परचम लहराने वाले छात्रों को सीएम केजरीवाल ने सम्मानित किया. शुरुआत में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से यहां शिक्षा बेहतर हुई है. हमने जो यहां की जनता से वादा किया था उसे पूरा किया है. आज देशभर में दिल्ली की शिक्षा मॉडल की तारीफ की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऐसा शिक्षा मॉडल लागू किया है जिससे हर गरीब तबके के लोग शिक्षित हो रहे हैं. जब गरीब का बच्चा पढ़ेगा तो अपने आप ही देश के अंदर से गरीबी खत्म हो जाएगी. शिक्षित व्यक्ति ही गरीबी को खत्म कर सकता है. यहां के सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए बच्चे अब आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थानों में एडमिशन ले रहे हैं. आईएएस, आईपीएस और एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि दिल्ली के स्कूलों को बेहतर किया है जो पिछली सरकार नहीं कर पाई थी.

दिल्ली के मुखिया ने आगे कहा कि यहां स्कूल सबसे बेहतर हो गई है. पूरे देश ही नहीं दुनिया भर में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ होती है. यहां के हर वर्ग के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. पहले स्कूलों की हालत क्या थी और आज स्कूलों की हालत क्या है सबको पता है. सरकारी स्कूलों के बच्चे अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. आम आदमी पार्टी का यही संकल्प है की देश का हर युवा शिक्षत बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details