दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Kejriwal ने हस्तशिल्प कलाकारों को किया सम्मानित, कहा- जल्द बनाएंगे इस पर प्लान - CM Arvind Kejriwal

राजधानी में मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने हस्तशिल्प कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने हस्तशिल्पकला की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह जल्द बैठक कर इस बारे में प्लान बनाएंगे.

CM Kejriwal honored handicraftsmen in delhi
CM Kejriwal honored handicraftsmen in delhi

By

Published : Jun 13, 2023, 8:40 PM IST

मुख्यमंत्री ने विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सचिवालय में हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 कलाकारों को स्टेट अवार्ड और स्टेट मेरिट अवार्ड 2020 व 2021 से सम्मानित किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने में हस्तशिल्प कला बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि सरकार भी हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करे. अगर सरकार शिल्पकारों को आर्थिक मदद के साथ उनको स्किल ट्रेनिंग देती है तो हस्तशिल्प के क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार पैदा हो सकता है. दिल्ली सरकार इस दिशा में काम करेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हजारों हस्तशिल्प कलाकार हैं. इन सभी को एक मंच पर लाने के लिए जल्द योजना बनाई जाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मैं दिन-रात यही सोचता हूं कि लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाए. अगर सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन मिले तो यह रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है. दिल्ली सरकार अपने हस्तशिल्प कलाकारों को दिल्ली हाट जैसे स्थानों पर अपना प्रोडक्ट प्रदर्शित करने के लिए जगह देती है. साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी करती है.

उन्होंने कहा कि इस बात की भी चर्चा होने चाहिए कि कलाकार अपनी कला को बड़े स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं. अगर हम ठीक से आर्थिक मदद मुहैया करा सकें तो कलाकार अपनी कला को कई गुना बढ़ा सकते हैं. कई कलाकारों का कहना है कि उनको एक प्रोडक्ट तैयार करने में कई बार एक महीने का समय लग जाता है. अगर सरकार कलाकारों को उनकी क्षमता बढ़ा दे तो वे एक साथ कई लोगों को रोजगार देकर एक समय पर एक तरह के कई सारे प्रोडक्ट बना सकते हैं. साथ ही वे अपनी कला को दूसरों को सिखाकर उनके गुरु बन सकते हैं. इससे कई लोगों को रोजगार मिलने के साथ, बड़ी संख्या में प्रोडक्ट भी तैयार किए जा सकेंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हस्तशिल्प कला एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें निवेश की इतनी जरूरी नहीं है, जितनी की अच्छे कलाकारों की जरूरत है. इसलिए हस्तशिल्प कला के लिए ट्रेनिंग की बहुत आवश्यकता है. अगर एक तरफ हम हस्तशिल्प कलाकारों को समय से वित्तीय सहायता मुहैया करा सकें और दूसरी तरफ बड़े स्तर पर स्किल ट्रेनिंग दे सकें तो हम इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार मुहैया करा सकते हैं. इसके साथ ही हम हस्तशिल्प कला को दिल्ली सरकार की स्टार्ट-अप योजना में भी शामिल कर सकते हैं.

फिलहाल सरकार की जानकारी में दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा हस्तशिल्प कलाकार हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे युवा कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. अगर हम विज्ञापन के जरिए सभी कलाकारों को जोड़ने की कोशिश करें, तो दिल्ली में करीब 2 लाख कलाकार मिल जाएंगे. इन कलाकारों की रचनात्मकता को ही उनका रोजगार बना दिया जाए तो उनका रोजगार बढ़ने के साथ रचनात्मकता भी बढ़ेगी. जल्द ही बैठक कर इस पर प्लान बनाया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कलाकारों से भी बातचीत कर उनकी कला और प्रोजेक्ट पर हुए खर्च के बारे में जानकरी ली. सीएम ने बताया कि एक बार उन्होंने एक कलाकार से पूछा था कि आपने कितने रुपए खर्च कर प्रोडक्ट बनाया और इसे कितने रुपये में बेचेंगे. तो कलाकार ने जवाब दिया कि उसे नहीं पता कि प्रोडक्ट को बनाने में कितने रुपए खर्च हुए. उसने कहा कि वो अपनी कला को बेचेगा नहीं, बल्कि दान करेगा. इससे पता चलता है कि एक कलाकार मन से बहुत भोला और साफ दिल का इंसान होता है. कोई कलाकार बनता ही तब है जब उसके अंदर ये सारे गुण होते हैं, क्योंकि कला तो आत्मा से निकलती है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, रैन बसेरे में धर्मांतरण पर जांच के लिए सुझाए 5 बिंदु

उन्होंने आगे कहा कि आज पुरस्कार पाने वालों में से ज्यादातर लोगों ने अपने पिता या गुरु से कला सीखी है. हमारे देश में सदियों से चली आ रही गुरु-शिष्य की परंपरा आज भी जीवित है. समारोह के दौरान शिल्पकारों ने अपने प्रोडक्ट को भी प्रदर्शित किया. शिल्पकारों को सम्मानित करने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सम्मानित शिल्पकारों के काउंटर पर जाकर उनके प्रोडक्ट देखे. इस अवसर पर उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-School Inauguration In Uttam Nagar: आतिशी का LG पर तंज, कहा- नहीं आए इसलिए शांतिपूर्वक हुआ स्कूल का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details