नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1 मार्च से मैं भूख हड़ताल शुरू करूंगा. पूर्ण राज्य नहीं मिलने तक मैं उपवास करूंगा. मैं इसके लिए मरने के लिए तैयार हूं.'
1 मार्च से भूख हड़ताल पर केजरीवाल, बोले- इसके लिए मरने को भी तैयार - bjp
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि जबतक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा वो अनशन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, वो इसके लिए मरने के लिए भी तैयार हैं.
दिल्ली विधानसभा में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में स्पीच दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, ' पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक अभियान चलाना चाहिए. इससे बाहर निकलने का एक मात्र तरीका आंदोलन ही है. दिल्ली के लोगों को सड़कों पर आकर पूर्ण राज्य के लिए लड़ना चाहिए.'
विधानसभा से बाहर निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में लोकतंत्र है, लेकिन दिल्ली में नहीं. लोग वोट देकर सरकार को चुनते हैं, लेकिन सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है. इसलिए 1 मार्च से हम अभियान शुरु कर रहे हैं. मैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठूंगा.'