दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया रविवार को जाएंगे सीबीआई दफ्तर, केजरीवाल ने गिरफ्तारी की जताई आशंका - CM Kejriwal fears arrest after CBI questioning

दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता मामले में पूछताछ के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को सीबीआई दफ्तर जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको गिरफ्तार किए जाने की आशंका व्यक्त की है. सीबीआई ने इससे पहले उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार को सीबीआई मुख्यालय जाएंगे. इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर इस बात की आशंका जताई है कि सीबीआई रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेगी.

अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनके सूत्रों ने बताया है कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी. यह बहुत ही दुखद है. केजरीवाल ने कहा कि अगस्त महीने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. उसके बाद उनके घर पर छापा मारा गया, बैंक के लॉकर की तलाशी ली गई. उनके सचिवालय स्थित दफ्तर पर छापा मारा गया, उनके पैतृक गांव की संपत्तियों पर छापा मारा. लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है.

ये भी पढे़ंः Delhi Poster War: BJP के 'खल-नायिका' के जवाब में AAP का 'बैलेट चोर मचाए शोर'

उनकी सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद आज दिल्ली के गरीब लोगों को उनके बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार काम कर रही है. यह सब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की देखरेख में हो रहा है. दिल्ली में गरीबों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसा कर बदनाम करने की साजिश रची गई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे काम करने वाले लोगों को अगर गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा. देश कैसे प्रगति करेगी, यह बड़ा सवाल है और इस पर सबको विचार करना चाहिए.

सीबीआई ने 19 फरवरी को मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से गुजारिश की कि अभी बजट बनाने में व्यस्त हैं, इसीलिए उन्हें थोड़ा समय दिया जाए. तब सीबीआई ने 26 फरवरी यानि कल सुबह 11 बजे अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी 17 अक्टूबर को सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. तब वे सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए गए थे और वहां कई घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी.

सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक मनीष सिसोदिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी 477ए और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है. बता दें कि गत वर्ष 17 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले में मुकदमा दर्ज किया था और 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के सरकारी निवास पर छापा मारा था. वहां सुबह से लेकर देर रात तक तलाशी ली थी उसके बाद सचिवालय में जहां उनका दफ्तर है वहां सीबीआई की टीम सर्च करने गई थी. मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स का भी तलाशी ली गई थी और उनके पैतृक स्थान पर भी जाकर सीबीआई ने जांच की थी. दिल्ली आबकारी घोटाले में अभी तक कुल 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढे़ंः IIT Bombay student suicide : आईआईटी छात्र खुदकुशी पर बोले सीजेआई- संस्थानों से कहां गलती हुई कि छात्र जान दे रहे हैं

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details