दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Government in Action: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक - Rain and flood situation in Delhi

राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 12 बजे दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Jul 10, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के खतरे की मौजूदा स्थिति को देखते सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आपातकाल बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सीएम केजरीवाल दिल्ली में बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति और युमना के बढ़े जलस्तर को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दिल्ली में जारी बारिश के येलो अलर्ट को देखते हुए तैयारियों का भी केजरीवाल आकलन करेंगे. दिल्ली सचिवालय में यह बैठक दोपहर 12 बजे होनी है.

खतरे के निशान से नीचे है पानी
दिल्ली में बारिश और जलजमाव से लोग परेशान हैं. वही, मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते यमुना का जल स्तर भी बढ़ा है लेकिन जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 सेंटीमीटर नीचे है. सिंचाई विभाग का कहना है कि मौजूदा स्थिति का आकलन किया जा रहा है, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन प्रशासन ने यमुना खादर में रहने वालों को जगह खाली करने को कहा है.

आज स्कूल रहे बंद
दिल्ली में बारिश को देखते हुए सोमवार को यहां सभी सरकारी, निजी स्कूल बंद रहे. इस संबंध में केजरीवाल ने रविवार शाम 5.30 बजे एक ट्वीट कर निर्देश जारी किया. केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में पिछले 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.

सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली में 126 एमएम बारिश हुई. मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए. दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्या वाली जगहों का इंस्पेक्शन करेंगे. सीएम के इस निर्देश के बाद सरकार के सभी मंत्री एक्टिव मोड में नजर आए.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

Last Updated : Jul 10, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details