नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के खतरे की मौजूदा स्थिति को देखते सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आपातकाल बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
सीएम केजरीवाल दिल्ली में बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति और युमना के बढ़े जलस्तर को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दिल्ली में जारी बारिश के येलो अलर्ट को देखते हुए तैयारियों का भी केजरीवाल आकलन करेंगे. दिल्ली सचिवालय में यह बैठक दोपहर 12 बजे होनी है.
खतरे के निशान से नीचे है पानी
दिल्ली में बारिश और जलजमाव से लोग परेशान हैं. वही, मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते यमुना का जल स्तर भी बढ़ा है लेकिन जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 सेंटीमीटर नीचे है. सिंचाई विभाग का कहना है कि मौजूदा स्थिति का आकलन किया जा रहा है, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन प्रशासन ने यमुना खादर में रहने वालों को जगह खाली करने को कहा है.