नई दिल्ली: शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया में कई गतिविधियों को लॉक डाउन से छूट देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन 7 जून को खत्म हो रहा है, पिछले हफ्ते हमने कंस्ट्रक्शन और प्रोडक्शन गतिविधियों को इजाज़त दी थी. लेकिन अब स्थिति लगातार ठीक हो रही है और इसे देखते हुए और छूट देने जा रहे हैं.
24 घंटे में आए हैं करीब 400 नए केस
मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 घंटे में 400 के करीब केस हैं और 0.5 फीसदी पॉजिटिविटी है, यानी स्थिति कंट्रोल में है. इसे देखते हुए फैसला हुआ है कि ऑड इवेन बेसिस पर दुकानें खोली जाएं. आधी दुकानें एक दिन आधी दुकानें और फिर अगले दिन आधी दुकानें खुलेंगीं. ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगीं. इसके अलावा, स्टैंड अलोन दुकानें और जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुलेंगीं.
50% क्षमता के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस
सीएम ने बताया कि सरकारी दफ्तर में ग्रुप-A के शत प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकेंगे और उससे नीचे वाले ग्रुप के 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे. HOD यह डिसाइड करेंगे. वहीं, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. सीएम ने बताया कि प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खोले जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश करें कि टाइम को स्टैगर करें, ताकि भीड़ न हो.
कल दोनों समितियों के साथ हुई 6 घंटे बैठक
मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू किया जा रहा है. उसके अलावा, ई-कॉमर्स कम्पनियों के जरिए सामानों की डिलीवरी जारी रहेगी. सीएम ने कहा कि अगले हफ्ते फिर हम देखेंगे कि और किन गतिविधियों को अनुमति दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कल इसे लेकर 6 घंटे बैठक हुई.