दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल-बीजेपी में ठनी, अमानतुल्ला खान के बचाव पर बीजेपी ने घेरा, कहा- केजरीवाल सबसे बड़े झूठे

Kejriwal-BJP tussle: दिल्ली में संजय सिंह के बाद आप विधायक अमानतुल्ला खान के यहां ईडी की छापेमारी से राजनीति और गरमा गई है. अमानतुल्ला खान पर सीएम केजरीवाल की सफाई को लेकर बीजेपी ने सीएम पर तीखा हमला करते हुए उनको सबसे बड़ा झूठा बताया है. बीजेपी ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है.

BJP calls Kejriwal the biggest liar
BJP calls Kejriwal the biggest liar

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 5:38 PM IST

केजरीवाल-बीजेपी में ठनी

नई दिल्ली:दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्ला खान के यहां ईडी की छापेमारी ने दिल्ली की सियासत को और गर्मा दिया है. अमानतुल्ला खान के यहां ईडी के छापे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते मंगलवार को हमारे विधायक के यहां ईडी की रेड हुई. वहां पर भी ईडी वाले खाली हाथ ही रहे. उन्हें कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को अहंकार हो गया है. वह इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं. अहंकार में समूची बीजेपी डूबी हुई है. यही नहीं, मनीष सिसोदिया के केस में पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज ने बार-बार पूछा कि कोई सबूत सिसोदिया के खिलाफइनके पास हो दो पेश करें, लेकिन ईडी के पास एक भी सबूत नहीं था. इसका साफ मतलब है कि सारे केस झूठे हैं.

इधर, AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने बुधवार को सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. उधर, केजरीवाल के अमानतुल्ला खान पर दी गई सफाई पर बीजेपी बुरी तरह बिफर पड़ी. केजरीवाल के बयान पर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए उनपर जमकर हमला बोला. कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल एक और अपराधी को क्लीनचिट देने के लिए मीडिया में बयान दे रहे हैं. अमानतुल्लाह को लेकर कह रहे हैं कि कुछ नहीं मिला. जिन-जिन नेताओं को केजरीवाल ने क्लीनचिट दी, वे नेता तिहाड़ जेल चले गए. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने कहा है कि मेरे घर पर ईडी ने रेड की, जिसके बाद मैं मुख्यमंत्री से मिला हूं. ईडी ने पूरे 12 घंटे तक मेरे घर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. मेरे घर में पहले भी ऐसी जांच की थी, तब भी उनको कुछ नहीं मिला था. अब भी उनको कुछ नहीं मिला है. वो मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे देकर गए हैं. आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है. हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है, फिर भी हमें जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करने पर आमदा है.

ये भी पढ़ें :संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, कोर्ट में कहा - एनकाउंटर हुआ तो किसकी जिम्मेदारी; ईडी ने कहा- हमारी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें :CM केजरीवाल ने मोदी सरकार कसा तंज, कहा- पढ़-लिखकर रोजगार न मिले तो फिर शिक्षा किस काम की

Last Updated : Oct 11, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details