नई दिल्ली: कोरोना की गंभीरता के बीच डेंगू दिल्ली के लिए मुसीबत न बन जाए, इसलिए दिल्ली सरकार ने आज से डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया है. इस '10 हफ्ते, दस बजे, 10 मिनट' अभियान के तहत सरकार सभी दिल्ली वासियों से अपील कर रही है कि वे अपने घर पर इसकी पड़ताल करें कि कहीं पानी तो जमा नहीं है.
साफ पानी मे पलता मच्छर
डेंगू का मच्छर साफ पानी में पलता है, इसलिए गमलों, कूलर आदि में जमा साफ पानी को भी समय-समय पर बदलना जरूरी है. आज से शुरू होकर अगले 10 सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल भी आज सम्मिलित हुए. अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विभिन्न जगह इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदल कर डेंगू के ख़िलाफ़ अगले 10 हफ्ते चलने वाले इस महाअभियान की शुरुआत की.
'मिलकर डेंगू को हराएंगे'
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी सभी 2 करोड़ दिल्ली वासी साथ में आकर इस मुहिम को सफल बनाएंगे और डेंगू को हराएंगे. आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ़ इस अभियान की शुरुआत की थी. तब इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री लोगों के घरों तक गए थे. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री विज्ञापन व जागरूकता अभियान के जरिए लोगों से इससे जुड़ने की अपील कर रहे हैं.