नई दिल्ली:दिल्ली के सात खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है, जिनको शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया. एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडल विजेता रवि दहिया, पिंकी, नवनीत सिंह, तूलिका मान, तेजस्विनी शंकर, पूजा गहलोत और रोहित टोकस में 2.60 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया.
देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मेडल मिले, जिसमें से दिल्ली के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते. केजरीवाल ने कहा कि समान्य तौर पर सिलेक्शन बॉडी में नेता और अफसर भरे पड़े होते हैं, जिनका खेल से कोई लेना-देना नहीं होता है, जिसे हमने खत्म किया. दिल्ली में सभी स्कीमों के तहत खिलाड़ियों का चयन मेरिट के आधार पर सिर्फ खिलाड़ी ही करते हैं. दिल्ली में हमने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस, मिशन एक्सीलेंस और कैश इंसेंटिव स्कीम शुरू की, ता कि उनको पैसे की दिक्कत न हो.
सीएम ने कहा कि हमने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई है, जिसका एक ही लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आना है. जिस तरह हमने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है, उसी तरह हम स्पोर्ट्स में भी माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.