दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: हिम्मत है तो हिमाचल में शाहीन बाग जैसा धरना देकर दिखाएं- जयराम ठाकुर - protest against NRC

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जयराम ठाकुर ने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे धरने के लिए भी अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. वहीं उन्होंने चैलेंज किया कि हिम्मत है तो हिमाचल में शाहीन बाग जैसा धरना देकर दिखाएं.

CM Jairam thakur
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 5, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले देश की राजधानी में चुनाव का शोर चरम पर पहुंचा हुआ है. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारकों ने दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए प्रचार किया.

'शाहीन बाग' को जयराम ठाकुर का चैलेंज

इस दौरान जयराम ठाकुर ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे धरने के लिए भी अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री है, इसलिए शाहीन बाग में ऐसे हालात पैदा हुए हैं. जयराम ठाकुर ने चैलेंज किया कि हिम्मत है तो हिमाचल में शाहीन बाग जैसा धरना देकर दिखाएं.

जयराम ठाकुर ने केजरीवाल पर बोला हमला

गौरतलब है कि जयराम ठाकुर बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और पिछले कई दिनों से जयराम ठाकुर ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. जयराम ठाकुर रोज़ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कारण ही शाहीन बाग में धरना हो रहा है अगर हिम्मत है तो हिमाचल में धरना देकर दिखाएं.

सीएम जयराम ने केजरीवाल पर ली चुटकी
इस दौरान जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लोग कम जानते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल को लोग तबसे जानते हैं जबसे उन्हें खांसी शुरू हुई थी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी खांसी का इलाज तो कर लिया है, लेकिन दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया. पांच में से साढ़े चार साल तक अरविंद केजरीवाल कहते थे कि मुझे काम नहीं करने दिया और चुनाव से 6 महीने पहले अपने काम और दिल्ली के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details