नई दिल्ली: कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच निजामुद्दीन मरकज मामले ने इसकी गंभीरता को और बढ़ा दिया है. इसे लेकर सरकार तमाम कदम उठा रही है. मंगलवार को उपराज्यपाल के साथ हुई मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई.
उपराज्यपाल ने कोरोना पर की मीटिंग लागू कराया जाए सोशल डिस्टेंसिंग
इस मीटिंग में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग और होम क्वारंटाइन पर पैनी नजर रखने को लेकर निर्देश दिया, साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है. उपराज्यपाल का यह भी कहना था कि होम क्वारंटाइन को कड़ाई से लागू कराया जा रहा है. इसे लेकर अब तक 20 हजार घरों को चिन्हित किया जा चुका है.
बढ़ेगी भोजन वितरण केंद्रों की संख्या
उपराज्यपाल ने दिल्ली में गरीबों और बेसहारा लोगों को मुहैया कराए जा रहे खाने और रहने की सुविधाओं की भी समीक्षा की. मीटिंग में निर्णय लिया गया कि लोगों को खाना खिलाए जा रहे जगहों की संख्या को 500 से बढ़ाकर 2500 किया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रमुखता से पालन हो सके.
मौजूद रहे सीएम-डिप्टी सीएम
इस मीटिंग में उपराज्यपाल के साथ पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव और दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मीटिंग से जुड़े थे.