दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम भगवंत मान का पलटवार, कहा- हमें नसीहत देने से पहले राहुल अपने गिरेबान में झांकें

पंजाब सीएम भगवंत मान ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमें नसीहत देने से पहले वे अपने गिरेबान में झांक लें. उन्होंने यह बात राहुल के पंजाब को दिल्ली से चलाए जाने के बयान पर कही.

bhagwant mann reply to rahul gandhi
bhagwant mann reply to rahul gandhi

By

Published : Jan 17, 2023, 7:33 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंच चुकी है. सोमवार को यात्रा पंजाब के जालंधर में काला बकरा से शुरु हुई थी जो कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पहुंचेगी. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्य के दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे बेबुनियादी बयान देने से पहले राहुल अपने गिरेबान में झांकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र या लोकतांत्रिक मर्यादा के बारे में कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है.

भगवंत मान ने राहुल गांधी को कहा कि पंजाब के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री चुना है. राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था, जबकि मुझे लोगों ने सेवा करने के लिए चुना है. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अधूरी जानकारी हमेशा खतरनाक होती है और ये बात यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिए गए बेबुनियादी बयान साबित कर रहे हैं. मान ने राहुल गांधी को कहा कि उनकी पार्टी ने मुख्यमंत्रियों को कठपुतलियों की तरह नचाकर लोकतंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. राहुल ने लगभग एक साल पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर उनको जलील किया था.

यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: पंजाब के जालंधर से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

उन्होंने आगे कहा, यह भी दुख का विषय है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को बेइज्ज़त किया जा रहा है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि, कांग्रेसी नेता भूल गए हैं कि उनके परिवार के हाथ देश में लोकतंत्र के कत्ल से रंगे हुए हैं और लोग उनको इस गुनाह के लिए कभी माफ नहीं करेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं रहना चाहिए और उन्हें स्वतंत्र रूप से राज्य चलाना चाहिए. राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, पंजाब को पंजाब से चलाया जाना चाहिए, इसे दिल्ली से नहीं चलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, आपको स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए और किसी के रिमोट कंट्रोल में नहीं होना चाहिए. यह पंजाब के सम्मान का मामला है.

यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा - भारतीय जनता पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details