दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने CM-LG को लिखा पत्र - सीएम केजरीवाल राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) तिरंगे के अपमान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है, वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है.

Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : May 28, 2021, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है, वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है.

पत्र

केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा है कि जिस अंदाज में केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करते हैं वह ठीक नहीं है. भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

पत्र

ये भी पढ़ें:-वैक्सीनेशन का चौथा दिन : सीएम केजरीवाल समेत इन बड़ी हस्तियों ने लगवाया टीका

गलती सुधारने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल से कहा है कि वह इस गलती को तुरंत सुधारें. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के उपराज्यपाल को भी पत्र की एक कॉपी भेजी गई है. संस्कृति मंत्री का कहना है कि केजरीवाल के बैकग्राउंड में जिस तरह से सफेद कलर को दबाया गया है और हरे कलर को जोड़ा गया है वह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details