नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकग्राउंड में जो तिरंगा लगा है, वह तिरंगा संहिता के लिहाज से सही नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा है कि जिस अंदाज में केजरीवाल प्रेस कांफ्रेंस करते हैं वह ठीक नहीं है. भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.