नई दिल्ली: यमुना नदी के विकराल रूप से दिल्ली की सड़कों पर पानी-पानी नजर आ रहा है. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद अब जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. वहीं, शनिवार शाम को हुई बारिश ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया. रविवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश हुई. इसी क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोरी गेट स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी के आस-पास के निचले क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुस गया है. उन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगहों पर कई राहत शिविर लगाए हैं. दिल्ली में छह जिले प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित लोग, जिनका सब कुछ बह गया है, उनके सामान की भरपाई करने का तरीका भी हम निकाल रहे हैं. पंप से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है. अब पानी का स्तर 205.9 मीटर तक आ गया है.