नई दिल्लीः तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में वार्ता जारी है. किसान आंदोलन के 40वें दिन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश किसान संगठनों के 41 प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं.
CM अरविंद केजरीवाल ने किसानों के हौसले को किया सलाम.. - केजरीवाल किसान सलाम
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए, तीनों काले कानून वापस लिए जाएं.
![CM अरविंद केजरीवाल ने किसानों के हौसले को किया सलाम.. cm arvind kejriwal tweeted on farmers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10114123-thumbnail-3x2-kk.jpg)
सीएम केजरीवाल
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के हौसले को सलाम किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए, तीनों काले कानून वापस लिए जाएं.
यह भी पढ़ेंः-कृषि कानून गतिरोध : किसान नेताओं और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच वार्ता जारी