नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब रविवार को गुजरात दौरे पर निकलेंगे. केजरीवाल शनिवार को ही गुजरात दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली के बजट को लेकर मुख्यमंत्री की अहम बैठक के चलते यह टल गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तीन दिन का गुजरात दौरा प्रस्तावित था, लेकिन बजट से जुड़ी मीटिंग के कारण गुजरात दौरा दो दिन का होगा. केजरीवाल 7 जनवरी को गुजरात दौरे पर निकलेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अरविंद केजरीवाल गुजरात जा रहे हैं. वहां वे दो दिनों में अलग-अलग क्षेत्र में संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. अरविंद केजरीवाल 7 और 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां वे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गुजरात में कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा करेंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल गुजरात के जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मिलेंगे. चैतर बसावा के परिवार से भी मुलाकात करेंगे.