नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल विजिलेंस मंत्री आतिशी द्वारा शुक्रवार मंत्री को आईएलबीएस अस्पताल घोटाले के संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शनिवार को सीएम केजरीवाल ने घोटाले की रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को भेजी है.
दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की एक और कंपनी को सात महीने पहले दिल्ली सरकार के आईएलबीएस अस्पताल में बिना टेंडर एआई सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिलाया. इससे उनके बेटे की कंपनी को करोड़ों रुपए का मुनाफा हुआ. हालांकि जिस कंपनी को एआई सॉफ्टवेयर बनाने का काम दिया गया था, उसको सॉफ्टवेयर बनाने का कोई अनुभव नहीं था. इससे पहले दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव पर द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना में भूमि अधिग्रहण घोटाले का आरोप लगाया गया था.