दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूरी दुनिया में जितने CCTV कैमरे नहीं लगे, उतने हमने दिल्ली में लगाए: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं अब बिना किसी डर के बसों में सफर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी की बसों में मार्शल की तैनाती की. बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिसकी वजह से महिलाओं के लिए बस में सफर करना और भी आसान हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 5:20 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इंडिया हैबिटेट सेंटर में दिल्ली महिला आयोग की तरफ से एक अवार्ड समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. आवार्ड समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं अब बिना किसी डर के बसों में सफर कर रही हैं. दिल्ली सरकार ने डीटीसी की बसों में मार्शल की तैनाती की. बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिसकी वजह से महिलाओं के लिए बस में सफर करना और भी आसान हुआ. हमारी सरकार ने दिल्ली में महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा करने के लिए योजना चलाई है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में बहुत सारे काम किया है. पूरी दुनिया में जितने कैमरे नहीं लगे, उतने दिल्ली सरकार ने सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में लगाए. लंदन-पेरिस-टोक्यो जैसे देशों में इतने कैमरे नहीं हैं, जितनी हमारी सरकार ने पर स्क्वॉयर मीटर पर कैमरे लगाए हैं. गलियों में मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे बसों में सीसीटीवी कैमरे हर एक कोने कोने पर दिल्ली सरकार के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभी भी हमें बहुत काम करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो चल रहे हैं, जहां पर होली के दौरान कुछ युवक एक विदेशी महिला के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह की घटनाएं राजधानी दिल्ली को शर्मसार तो करती है, लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी बात और है. जब यह घटनाएं हो रही थी तो पास में खड़े लोग तमाशबीन थे. किसी ने उन युवकों को नहीं रोका, इसलिए हम कितने भी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगा लें, कितनी भी दिल्ली पुलिस या फोर्स लगा दें, लेकिन जब तक हम और आप नहीं बदलेंगे, तब तक महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो सकती.

केजरीवाल ने कहा है कि हमें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जन आंदोलन चलाना होगा, तभी महिलाओं की सुरक्षा हो पाएगी. मैं चाहे कितनी भी सीसीटीवी कैमरे लगवा दूं, किसी भी दिल्ली में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हो जाए, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा हमारा आप सभी का है. हम लोगों ने निर्भया कांड को भी देखा था. किस तरह से दरिंदों ने एक बच्ची को बस से फेंक दिया था. उस घटना को आज भी हम लोग नहीं भूले हैं. हमारी सरकार ने 5 साल के अंदर ही दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. हर एक नुक्कड़ मोहल्ले और गली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. साथ ही पहले दिल्ली की डीटीसी बसों में कुछ लफंगे लोग महिलाओं को चढ़ते हुए छेड़ दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. दिल्ली की बसों में भी अब मार्शल तैनात हैं और कई बार मार्शल्स ने ऐसे लोगों को पकड़ा भी है.

ये भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि महिला सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार ने 5 हजार से अधिक डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया है. अभी तक 96 फीसदी बसों में कैमरे लगाए जा चुके हैं. प्रत्येक बस में सुरक्षा के लिए तीन कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन लगाए गए हैं, ताकि कोई घटना होने पर बस में सवार यात्री पैनिक बटन को दबा कर मदद प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर लोगों में एक बदलाव तो जरूर लिख रहा है. पहले लोग बच्चियों को और लड़कों को अलग-अलग स्कूल में पढ़ाते थे, लेकिन आज लोग एक समान समझने लगे हैं और अब लड़कियों को भी पढ़ाने लगे हैं इस बात की बात सराहना कर रहे हैं और दिल्ली सरकार ने भी इस तरह के स्कूल कर दिए हैं कि सभी छात्र और छात्राएं एक साथ उन्हीं स्कूलों में पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी, पत्नी की स्वास्थ का दिया हवाला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details