नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात झुग्गियों में आग लगी थी. आग के कारण सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां जलकर खाक हो गई. जिसकी वजह से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.
तुगलकाबाद झुग्गी आग: 'दिल्ली सरकार हर प्रभावित परिवार को देगी 25 हजार रुपये' - तुगलकाबाद झुग्गियों में लगी आग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे में प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद का वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि तुगलकाबाद के झुग्गियों में लगी आग से बहुत लोगों का नुक़सान हुआ है.
सीएम अरविंद केजरीवाल
वहीं इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे में प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद का वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि तुगलकाबाद के झुग्गियों में लगी आग से बहुत लोगों का नुक़सान हुआ है. दिल्ली सरकार हर प्रभावित परिवार को 25 हजार रुपये देगी.