नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज, आज पर पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने अपनी पेशी से पहले ईडी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ईडी का भेजा गया यह समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है. यह बीजेपी के कहने पर भेजा गया है. केजरीवाल ने कहा है कि ईडी अपना समन वापस लें. मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरिवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जो जवाब दिया है उसमें लिखा है कि नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार न कर सकें. अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी के नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की कार्रवाई को लेकर कानूनी सलाह भी ले सकते हैं. क्योंकि उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी अपने पत्र के जरिए करार दिया है.
बता दें कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन कर 2 नवंबर यानि आज पेशी के लिए बुलाया था. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी, केंद्र व भाजपा पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इसे केजरीवाल के बढ़ती छवि, लोकप्रियता को कम करने की कोशिश बताया तो वही सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करना चाहती है.
अरविंद केजरीवाल पिछली बार जब सीबीआई के बुलावे पर पूछताछ के लिए मुख्यालय पहुंचे थे, तब बाकायदा जाने से पहले वे कहां-कहां जाएंगे? इसकी सूचना पार्टी की तरफ से दी गई थी. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता भी एकजुट हुए थे तो सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर प्रार्थना की थी. लेकिन इस बार ऐसे इस तरह की सूचना नहीं है.
सीएम केजरीवाल का ईडी को पत्र
ये भी पढ़ें :ED Summons kejriwal: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल तलब, ED के समक्ष आज हो सकते हैं पेश, संशय बरकरार