दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण - प्रदूषण से लड़ने के लिए समर एक्शन प्लान

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गर्मियों में प्रदूषण से निपटने के लिए समर एक्शन प्लान को जारी किया है. उन्होंने कहा कि गर्मियों में कूड़े के पहाड़ जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आज हमने समर एक्शन प्लान की घोषणा कि है. इसे 30 सरकारी विभाग द्वारा तैयार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 2:27 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:सर्दियों में होने वाले प्रदूषण से बचाव और इसके रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर इसे धरातल पर लागू कर दिया है. अब गर्मियों में होने वाले प्रदूषण से रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार किया है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामों और 2 करोड़ लोगों के सहयोग से दिल्ली में लगातार प्रदूषण कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सर्दी और गर्मी में होने वाली पॉल्यूशन के कारक अलग-अलग हैं.

उन्होंने कहा कि देश की संसद ने भी माना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. दिल्लीवासियों के साथ मिलकर इस बार भी हमने समर एक्शन प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया है. केजरीवाल ने कहा कि 2016-2022 तक प्रदूषण में 30% की कमी आई है. उन्होंने कहा कि साल 2016 तक सेवर पॉल्यूशन 26 दिन थे. 2022 तक यह घटकर 6 हो गए. सबसे खराब पॉल्यूशन के दिन साल 2016 तक 124 थे जो साल 2022 तक घटकर 72 हो गए.
शुभ संतोषजनक दिन साल 2016 तक 109 थे. 2022 तक यह बढ़कर 163 हो गए.

30 सरकारी विभाग ने मिलकर तैयार किया प्लान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रियल टाइम सोर्स अपॉर्शनमेंट स्टडी से पता चला है कि सर्दियों और गर्मियों में प्रदूषण के कारण अलग हैं. सर्दियों में- मौसम में बदलाव, पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता है. वहीं गर्मियों में कूड़े के पहाड़ जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आज हमने समर एक्शन प्लान की घोषणा कि है. इसे 30 सरकारी विभाग द्वारा तैयार किया गया है.

प्रदूषण से लड़ने के लिए 14 सूत्रीय 'समर एक्शन प्लान'

  1. धूल प्रदूषण नियंत्रित करें
  2. खुले में आग जलाई जाने की घटना को रोक
  3. औद्योगिक प्रदूषण प्रबंधन पर ध्यान दे
  4. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
  5. वास्तविक समय प्रभाजन अध्ययन
  6. ग्रीन कवर बढ़ाएं
  7. वृक्षारोपण नीति
  8. नगर वन का विकास
  9. शहरी खेती
  10. झील/झीलों का विकास
  11. पार्कों का विकास
  12. ई-वेस्ट इको पार्क
  13. स्कूलों/कॉलेजों में इको क्लब
  14. पड़ोसी राज्यों से संवाद

ये भी पढ़ेंः Supreme Court : रिश्ते में आई दरार नहीं भरी तो शादी खत्म की जा सकती है : न्यायालय

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details