नई दिल्ली:सर्दियों में होने वाले प्रदूषण से बचाव और इसके रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर इसे धरातल पर लागू कर दिया है. अब गर्मियों में होने वाले प्रदूषण से रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार किया है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामों और 2 करोड़ लोगों के सहयोग से दिल्ली में लगातार प्रदूषण कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सर्दी और गर्मी में होने वाली पॉल्यूशन के कारक अलग-अलग हैं.
उन्होंने कहा कि देश की संसद ने भी माना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. दिल्लीवासियों के साथ मिलकर इस बार भी हमने समर एक्शन प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया है. केजरीवाल ने कहा कि 2016-2022 तक प्रदूषण में 30% की कमी आई है. उन्होंने कहा कि साल 2016 तक सेवर पॉल्यूशन 26 दिन थे. 2022 तक यह घटकर 6 हो गए. सबसे खराब पॉल्यूशन के दिन साल 2016 तक 124 थे जो साल 2022 तक घटकर 72 हो गए.
शुभ संतोषजनक दिन साल 2016 तक 109 थे. 2022 तक यह बढ़कर 163 हो गए.