दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चीन से तनावः CM केजरीवाल ने शहीदों के परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना - पीएलए

लद्दाख की गालवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

cm arvind kejriwal offers condolences for martyrs faimlies
केजरीवाल संवेदना

By

Published : Jun 17, 2020, 10:11 AM IST

नई दिल्लीःभारत-चीन बॉर्डर पर पीएलए के साथ झड़प में शहीद हुए सैनिकों के प्रति पूरा देश एकजुट हो गया है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी भारत सरकार के साथ खड़ी दिख रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने भी संवेदना व्यक्त की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि एलएसी पर बहादुर सैनिकों की शहादत की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. पूरा देश उनके परिवारों के दुख में शामिल है. हम उनके बलिदान को सलाम करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने भी शहीत हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त किया था.

हिंसक झड़प में 20 जवान हुए थे शहीद

ज्ञात रहे कि भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार की रात हिंसक झड़प हो गई थी. इसमें 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. वहीं चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर भी सूत्रों के हवाले से आई थी.

ये भी बढ़ेंः-सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details