नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलएनजेपी में अपने पूर्व मंत्री से मुलाकात की. सीएम ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- आज मैं बहादुर व्यक्ति और हीरो से मिला. सीएम के साथ जैन की यह मुलाकात एक साल बाद संभव हो पाई है. तिहाड़ जेल में साल भर से बंद रहे जैन की तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह की जमानत दी है. जैन 6 सप्ताह तक अस्पताल में इलाज कराएंगे.
एलएनजेपी में इलाज करा रहे जैन की तबियत का हाल लेने के लिए सीएम केजरीवाल खुद अस्पताल पहुंचे. केजरीवाल और जैन की फोटो को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. लिखा गया कि भावुक क्षण. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने क्रांतिकारी साथी से मिलने अस्पताल पहुंचे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन से उनका हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह की जमानत के दौरान उनसे मीडिया से बातचीत की मनाही की है.