दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal Met Satyendra Jain: एलएनजेपी अस्पताल में सत्येंद्र जैन से मिले केजरीवाल - पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में अपने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की. केजरीवाल और जैन की फोटो को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. लिखा गया कि भावुक क्षण. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने क्रांतिकारी साथी से मिलने अस्पताल पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 2:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलएनजेपी में अपने पूर्व मंत्री से मुलाकात की. सीएम ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- आज मैं बहादुर व्यक्ति और हीरो से मिला. सीएम के साथ जैन की यह मुलाकात एक साल बाद संभव हो पाई है. तिहाड़ जेल में साल भर से बंद रहे जैन की तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह की जमानत दी है. जैन 6 सप्ताह तक अस्पताल में इलाज कराएंगे.

एलएनजेपी में इलाज करा रहे जैन की तबियत का हाल लेने के लिए सीएम केजरीवाल खुद अस्पताल पहुंचे. केजरीवाल और जैन की फोटो को आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. लिखा गया कि भावुक क्षण. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने क्रांतिकारी साथी से मिलने अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन से उनका हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह की जमानत के दौरान उनसे मीडिया से बातचीत की मनाही की है.

एलएनजेपी में भर्ती हुए जैन
एलएनजेपी अस्पताल में जैन का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया है. हालांकि, एक मेडिकल टीम उनके इलाज के लिए बनाई गई है जो उनके स्वास्थ्य पर अपडेट लेती रहती है. सत्येंद्र जैन के पिछले एक साल में स्पाइन से जुड़े दो ऑपरेशन हुए हैं. केजरीवाल के साथ मुलाकात के दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही थी.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: पहलवानों ने बैरिकेड तोड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर टेंट-तंबू हटाया

भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थे जैन
फिलहाल, जमानत पर बाहर आकर इलाज करा रहे जैन भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे. उन पर मनी लांड्रिंग का केस है.पिछले एक साल से उन्होंने केवल फल खाया है और रेगुलर डाइट नहीं ली है. जब वह इलाज करा लेंगे तो उन्हें दोबारा तिहाड़ जेल में जाना पड़ेगा.

ये भी पढे़ंः नए संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details