नई दिल्ली: देश आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मना रहा है, लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष कोई कार्यक्रम या उत्सव का आयोजन नहीं हो सका. कोरोना के मद्देनजर देशभर में अभी लॉकडाउन है, हालांकि इसके बावजूद लोग अलग-अलग तरह से बाबा साहेब के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं.
बाबा साहेब को समर्पित गीत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर एक गीत लॉन्च किया, जो बाबा साहेब को समर्पित है. गीत का मुखड़ा है-
"सब चलें साथ देश रहे जिंदाबाद बाबा साहेब..."
इसे गाया है मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने. वहीं इसे आईआरएस अधिकारी राजेश ढाबरे ने लिखा और कम्पोज किया है, जो अभी कस्टम में कमिश्नर हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्चिंग
शंकर महादेवन और राजेश ढाबरे के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस गाने को लॉन्च किया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली सरकार के एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम भी मौजूद रहे.
बाबा साहेब की याद में ट्वीट
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद किया. उन्होंने लिखा-
संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी ने इस देश के हर व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन दिलवाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने अपने विचारों, लेखों और आंदोलनों के माध्यम से पूरे समाज को राह दिखाने का काम किया. बाबा साहेब की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन.