नई दिल्लीः कोरोना को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की हुई अहम बैठक के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी को खासतौर से उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास है तो वह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. (CM Arvind Kejriwal has called an emergency meeting on Covid 19) बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है.
दिल्ली में बीते 2 वर्षों में कोरोना की लहर के दौरान उससे निपटने की तमाम तैयारियों और कमियों को लेकर मीटिंग में चर्चा होगी. गत वर्ष अप्रैल-मई में जिस तरह दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ था, हजारों की संख्या में मौतें हुई थी और सरकार कुछ दिनों के लिए असहाय महसूस करने लगी. आने वाले समय में ऐसे हालात ना हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी. कोरोना के मरीजों के लिए जो अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए थे, दोबारा संक्रमण दर बढ़ती है तो वहां कैसे तैयारी की जाए, इन सब पर चर्चा होगी.
इसके अलावा मीटिंग में मास्क की अनिवार्यता, भीड़भाड़ जगहों पर लोगों की आवाजाही आदि को लेकर के भी फैसले लिए जा सकते हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के केस काबू में हैं, लेकिन चीन में के मामले जिस तेजी से बढ़े हैं. यहां भी लोगों में डर बन गया है. दिल्ली में वर्तमान संक्रमण दर 0.26 फीसदी है. लेकिन अब तक इस वायरस से 20 लाख से अधिक दिल्ली वाले संक्रमित हो चुके हैं. गत वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में यहां भी हजारों लोगों की मौतें हुई, इसलिए चीन में मची तबाही से यहां के लोग खासे चिंतित हैं.
कोरोना को लेकर दिल्ली की वर्तमान स्थितिः
- वर्तमान संक्रमण दर - 0.26%
- अस्पताल में भर्ती मरीज की संख्या - 3
- होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीज - 21
- 20 दिसंबर तक कोरोना से संक्रमित हो चुके कुल लोगों की संख्या - 20,07,097
- 20 दिसंबर तक कोरोना से हुई मृत्यु - 26,519
- दिल्ली में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या - 4.05 करोड़
- बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वालों की संख्या - 1,82,89,998
- वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या - 1,57,03,660
- बूस्टर डोज ले चुके लोगों की संख्या - 33,52,269
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप