दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD के 370 कर्मचारियों को सीएम केजरीवाल ने सौंपा नियमितिकरण पत्र, कहा- ईमानदार सरकार आने के बाद माहौल बदला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के 370 कर्मचारियों को नियमितिकरण पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि एमसीडी के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि अब एमसीडी में ईमानदार सरकार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में सोमवार को दिल्ली नगर निगम के 370 कर्मचारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नियमितिकरण पत्र सौंपा है और उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ एमसीडी के अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम के संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

उन्होंने कहा है कि एमसीडी के सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने सबको ये गारंटी दिया था कि कर्मचारियों को नियमित करूंगा और वो आज मैं कर रहा हूं. सीएम ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. नियमित करना बहुत बड़ा काम है. इसके अलावा नगर निगम के बाकी कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन सबको नियमित किया जाएगा.

13 साल के इतिहास में पहली बार समय पर वेतनः मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा खून बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 13 साल बाद एमसीडी के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जब कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है. अब आप लोगों के अकाउंट में महीने की पहली तारीख को सैलरी आ जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में कर्मचारी वहीं हैं और अधिकारी भी वहीं हैं. अगर कुछ बदला है तो वो है MCD की सरकार. उन्होंने कहा कि अब ईमादार सरकार है, इसलिए सबको टाइम से सैलरी मिल जाती है.

ईमानदार सरकार के आने पर माहौल बदलाः केजरीवाल ने कहा कि जब ईमानदार सरकार आती है तो माहौल बदल जाता है. अब दो महीने से कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह मिल रही है. पहले कर्मचारियों का 70% समय धरना प्रदर्शन में चला जाता था. अब दिल्ली को साफ करने में सभी सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं. धीरे-धीरे हम पूरी दिल्ली की जनता के सहयोग से साफ करेंगे. मुझे यकीन है कि MCD को लेकर जितनी गारंटी दी थी, वो सभी पूरी होगी. 370 कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई जिनका नियमितिकरण हो रहा है. बाकियों का भी करेंगे, बस थोड़ा समय लगेगा.

उन्होंने कहा कि दो महीने से कर्मचारियों को 1 तारीख को तनख्वाह मिल रही है. इससे पहले ऐसा सिर्फ 2010 में हुआ था. मैं जो गारंटी देता हूं, फिर उसे पूरी करके रहता हूं. केजरीवाल ने कहा कि मुझे अब अधिकारी बताते हैं कि नगर निगम का हाउस टैक्स खूब बढ़ गया है क्योंकि चोरी कम हो गई. लोगों को लगने लगा है कि ईमानदार सरकार है इसलिए अब लोग टैक्स देना चाहते हैं. पहले दिल्ली सरकार घाटे में थी, हम मुनाफे में लाए. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यही कर्मचारी, यही अधिकारी नगर निगम को अपने पैरों पर खड़ा करके दिखाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

मेयर शैली ओबरॉय के दावों की यूनियन नेताओं ने खोली पोल, कहा- नहीं मिली अब तक सैलरी

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में चुनाव प्रचार, फिर गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे अरविंद केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details