दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमेरिका के राजदूत ने डीटीसी की ई-बस में किया सफर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार - भारत निर्मित 10000 इलेक्ट्रिक बस

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रिक बसें दुनिया को बदल सकती है और एक ऐसा भविष्य दे सकती हैं जहां धरती रहने योग्य होगी. राजदूत ने भारत में इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती में तेजी लाने विषय पर एक सत्र में भाग लेने के लिए एक भारतीय इलेक्ट्रिक बस में यात्रा भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: दुनियाभर में प्रदूषण को कम करने के लिए कई पहल हो रही हैं. इसी क्रम में देश में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत के बीच बातचीत हुई है. बुधवार को अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने ‘भारत में इलेक्ट्रिक बस उतारने में तेजी लाने’ संबंधी विषय पर एक सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली के एक इलेक्ट्रिक बस में सफर किया.

"मेरे लिए भारतीय इलेक्ट्रिक बस में बैठना बहुत रोमांचक था. हम जानते हैं कि इलेक्ट्रिक बसें दुनिया को बदल सकती हैं. वे शांत, स्वच्छ हैं, वे हमारे कार्बन डाइ आक्साइड उत्सर्जन को कम करने में हमारी मदद करती हैं और हमें एक ऐसा भविष्य देती हैं जहां हमारा ग्रह रहने योग्य होगा, यह एक कारण है कि अमेरिका सरकार भारतीय शहरों की सड़कों पर अधिक इलेक्ट्रिक बस लाने के लिए भारत सरकार में हमारे दोस्तों के साथ काम कर रही है. इसलिए, हमने भारतीय सड़कों पर 10,000 इलेक्ट्रिक बस चलाने की पहल शुरू की है- एरिक गार्सेटी, अमेरिकी राजदूत

इस महीने की शुरुआत में जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में इलेक्ट्रिक गतिशीलता के विस्तार के लिए भुगतान सुरक्षा तंत्र के लिए संयुक्त समर्थन प्रदान करेंगे, जिससे पीएम ई-बस सेवा योजना को बढ़ावा मिलेगा, जिसका लक्ष्य 10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का है। जिन शहरों में पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन का अभाव है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राजदूत ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक बस में यात्रा की. उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी.

‘अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने हमारी शून्य शोर, शून्य उत्सर्जन, 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस में सवारी करने के बाद बिलकुल सही कहा कि इलेक्ट्रिक बस दुनिया बदल सकती हैं. खुशी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली अधिक रहने योग्य, हरित, साझा भविष्य की लड़ाई में आगे बढ़ रही है.’’- कैलाश गहलोत

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के डीटीसी बस में सफर करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एरिक गार्सेटी को टैग करते हुए पोस्ट लिखा है.

"उम्मीद है की आपने सफर को इंजॉय किया.आपका इलेक्ट्रिक बस में सफर करना प्रेरणादायक है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन स्वच्छ, शांत और हरित भविष्य की ओर एक कदम हैं.''-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

मोहल्ला बस योजना को और बेहतर बनाने को फील्ड में उतरेंगे परिवहन मंत्री

लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत दिल्ली सरकार मोहल्ला बस योजना शुरू करने से पहले इसके पहलुओं की पड़ताल करेगी. इसके लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत खुद फील्ड में उतरकर पड़ताल करेंगे कि किन-किन इलाकों में बेसन की कनेक्टिविटी की दिक्कत है और उन्हें दूर करने के लिए कितनी मोहल्ला बसें चलाने की जरूरत पड़ेगी. लोगों से भी उनकी राय जानेंगे. परिवहन मंत्री स्थानीय विधायकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. परिवहन मंत्री जल्द ही साउथ ईस्ट या आउटर दिल्ली में पड़ताल शुरू कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने इसी साल अपने बजट में मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन, तैयारी हुई पूरी

यह भी पढ़ें-India Canada Relations : कनाडा के लिबरल पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने चरमपंथियों पर हिंदुओं को डराने का आरोप लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details