दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले - दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद हैं.

Etv Bharat
सीएम केजरीवाल की बैठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीते दिन के मुकाबले दिल्ली में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सा सुधार हुआ है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बैठक बुलाई है. इस बैठक में ग्रैप के चौथे चरण के नियमों को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के अगले चरण को भी लागू कर दिया है. इसके बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार के वायु प्रदूषण स्तर की बात करें तो आरके पुरम में एक्यूआई 466, आईटीओ में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज किया है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details