नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं बढ़ते कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि दिल्ली में रोजाना 6000 से 7000 नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रोजाना करीब सौ लोगों की जान जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक सर्वदलीय बैठक को लेकर राजनीतिक दलों को भेजा पत्र
बता दें कि सर्वदलीय बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी को सर्वदलीय बैठक को लेकर प्रति भेजी गई है.
CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से की थी मुलाकात
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामले को ध्यान रखते हुए गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली में टेस्टिंग और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की बात सामने आई थी.