दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - वैक्सीन के लिए एलएनजेपी पहुंचे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता को LNJP अस्पताल में वैक्सीन लगाई गई है. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल वैजल ने भी तीरथ राम शाह अस्पताल में वैक्सीन लगवाई.

arvind kejriwal
वैक्सीनेशन के लिए LNJP पहुंचे सीएम केजरीवाल

By

Published : Mar 4, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:वैक्सीनेशन के लिए अब बड़े लोग भी सामने आ रहे हैं. गुरुवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में वैक्सीन लगवाई. सीएम केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता को भी वैक्सीन लगाई गई. साथ ही उपराज्यपाल अनिल वैजल ने भी तीरथ राम शाह अस्पताल में वैक्सीन लगवाई.

उपराज्यपाल अनिल वैजल ने लगवाई वैक्सीन


'को-मॉर्बीड हैं सीएम केजरीवाल'
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 साल है और वे डायबिटीक हैं और इसलिए वे को-मॉर्बीड कैटेगरी में आते हैं. तीनों को वैक्सीन लगाने के बाद आधे घण्टे के ऑबर्वेशन में रखा गया, लेकिन इस दौरान इन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई. वैक्सीनेशन के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

सीएम केजरीवाल ने लगवाई वैक्सीन
'आम लोगों से अपील'अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने और मेरे माता-पिता दोनों ने लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई है. हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई, आप देख रहे हैं हम आपके सामने हैं सब स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह बहुत अच्छी बात है कि कोरोना से छुटकारा पाने के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं वह आगे आकर वैक्सीन लगवाएं.
सीएम केजरवाल के माता-पिता.

पढ़ें-दिल्ली दंगों के आरोपियों को जेल में मारने की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

'LNJP में है अच्छी सुविधा'
अस्पताल में वैक्सीनेशन की सुविधा को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां लोक नायक हॉस्पिटल में बहुत अच्छी सुविधा है. सभी डॉक्टर बहुत अच्छे हैं और अस्पताल ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए हैं. सब लोग वैक्सीन लगाएं, अब डरने की कोई बात नहीं है. पहले जो कुछ लोगों के मन में शंका थी वह सब शंका खत्म हो चुकी है.

सीएम केजरीवाल ने लगवाई वैक्सीन
Last Updated : Mar 4, 2021, 1:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details