दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल की दिल्लीवासियों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील, कहा- केवल 10 फीसदी लोगों ने ही लगवाया बूस्टर डोज - सीएम अरविंद केजरीवाल ने की दिल्लीवासियों से अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी बहुत कम लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज फ्री है इसलिए थोड़ा समय निकालकर डोज अवश्य लगवाएं.

CM Arvind Kejriwal
CM Arvind Kejriwal

By

Published : Jul 17, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेसकॉन्फ्रेंस कर दिल्ली वालों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में हैं, एक आध केस को छोड़ दें तो बहुत कम सीरियस मामले आ रहे हैं, ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतें भी अब बहुत कम हो गई हैं, लेकिन यह बीमारी बहुत खराब है.

सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार समय-समय पर उचित कदम उठाती रही है. हमने सबके लिए वैक्सीन फ्री किया है. इसमें केंद्र सरकार का भी बहुत सहयोग मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है, वह सब लोग अवश्य लगवा लें. साथ ही कहा कि इसके लिए पैसा देने की जरूरत नहीं है. कई मोहल्ला क्लीनिक में भी वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू करवा दी है.

CM केजरीवाल की दिल्लीवासियों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खासतौर से मैं सभी बुजुर्गों से अपील करना चाहूंगा कि वह प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवा लें. उनको उम्र के साथ कई और तरह की बीमारियां रहती हैं जैसे कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि जो कोरोना होने पर कई बार घातक साबित हो जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे जितने हेल्थ केयर वर्कर्स हैं, उन्होंने अगर प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है, तो वो भी सब प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवा लें. सिविल डिफेंस वालंटियर, पुलिस वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स भी प्रिकॉशन डोज लगवा लें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो बच्चे 12 से 17 साल की उम्र के हैं उनको सेकंड डोज लगनी शुरू हो गई है. वो सब बच्चे भी सेकंड डोज अवश्य लगवा लें. सीएम केजरीवाल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को सेकंड डोज अवश्य लगवा लें. स्कूल प्रशासन से भी अपील की है कि जिला प्रशासन से अगर आप निवेदन करेंगे, तो हम सेकंड डोज़ लगाने के लिए स्कूल में ही कैंप लगवा देंगे.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में साढ़े 3 करोड़ के करीब वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. जिसमें दिल्ली में 1.81 करोड़ पहली डोज, 1.53 करोड़ सेकंड डोज और साढ़े 18 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी है. यानी केवल 10 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि हमारी लगभग एक लाख डोज रोज लगाने की क्षमता है, उसमें कोई कमी नहीं है. साथ ही कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करते रहें और स्वस्थ रहें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details