नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने MCD कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरे परिवार की तरह हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं. साथ ही सीएम ने सभी कर्मचारी और उनके परिवार वालों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ने भी MCD कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ ठीक कर रहे हैं. नगर निगम के सभी कर्मचारियों को समय से तनख्वाह मिलने लगी है. पहले कर्मचारियों को तनख्वाह लेने के लिए धरना देना पड़ता था. 14 साल के बाद कर्मचारियों को फिर से वेतन टाइम पर मिलने लगा है. हमारा मानना है कि जब कर्मचारी खुश होंगे तो मन लगाकर जनता के लिए काम करेंगे. नगर निगम के सभी कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है. इस त्योहार के सीजन में उनके लिए एक और खुशखबरी लेकर आया हूं."