दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Government Employees: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा दिवाली का तोहफा, CM केजरीवाल ने किया बोनस का ऐलान - ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केजरीवाल सरकार ने सभी ग्रुप B और C के कर्मचारियों को 7000-7000 रुपए का बोनस देने की घोषणा की है. साथ ही मेयर शैली ओबराय ने भी साफ कर दिया है कि MCD कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:11 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने MCD कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरे परिवार की तरह हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रुपये का बोनस दे रहे हैं. साथ ही सीएम ने सभी कर्मचारी और उनके परिवार वालों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ने भी MCD कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ ठीक कर रहे हैं. नगर निगम के सभी कर्मचारियों को समय से तनख्वाह मिलने लगी है. पहले कर्मचारियों को तनख्वाह लेने के लिए धरना देना पड़ता था. 14 साल के बाद कर्मचारियों को फिर से वेतन टाइम पर मिलने लगा है. हमारा मानना है कि जब कर्मचारी खुश होंगे तो मन लगाकर जनता के लिए काम करेंगे. नगर निगम के सभी कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है. इस त्योहार के सीजन में उनके लिए एक और खुशखबरी लेकर आया हूं."

केजरीवाल में कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार ने फैसला किया है कि निगम के सभी ग्रुप D, ग्रुप C, ग्रुप B नॉन गैजेटेड अधिकारियों को 7000 दिवाली बोनस दिए जाएंगे. साथ ही सभी डेलीवेजर कर्मचारियों को जो पिछले तीन सालों से लगातार काम कर रहे हैं, उन्हें भी 1200 रुपये बोनस दिया जाएगा. सफाई कर्मचारी, चौकीदार, माली, बेलदार, वार्ड बॉय, कैटल कैचर, एलडीसी, यूडीसी इन सभी कर्मचारी को बोनस दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ने भी साफ कर दिया है कि नगर निगम भी अपने कर्मचारियों को दिवाली तोहफे के तौर पर बोनस देने जा रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर निगम भी अपने कर्मचारियों को 7000 बोनस देगा या उसकी राशि अलग होगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा बोनस

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details