दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा बोनस - दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार है. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:49 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के 80 हजार कर्मचारियों को दीपावली से पहले सात-सात हजार रुपये बोनस का तोहफा दिया जाएगा. सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. दिल्ली के ग्रुप बी नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारियों को यह बोनस दिया जाएगा. बोनस देने में करीब 56 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि कहा कि दिल्ली में काम करने वाले कर्मचारी मेरे परिवार हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले 8 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सेक्टर आदि के क्षेत्र में जितने काम किए हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और काम के बदौलत हम दिल्ली को दिल्ली के लोगों के सपनों का शहर बनाने में सफल हुए हैं. यह महीना त्योहारों का महीना है और इस त्योहार के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को सात-सात हजार रुपए बोनस दे रहे हैं. यह फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है.

ये भी पढ़ें :Pollution in Delhi: दिल्ली में लगातार पांचवें दिन एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज, सरकार ने बुलाई बैठक

उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गैजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारी हैं. यह बोनस देने के लिए 56 करोड रुपए का खर्चा आएगा. इससे हमारे कर्मचारियों के घरों में त्योहार में खुशियां दुगनी हो जाएंगी. एक सरकार के रूप में हमने अपने कर्मचारियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया है और यह प्रयास आगे भी जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें :Delhi Metro Rail Corporation: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का आगाज करने की नई डेडलाइन तय

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details