नई दिल्ली: नववर्ष 2024 से पहले दिल्लीवासियों को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. यह बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को शामिल हुईं. इन बसों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद से डीटीसी के बेड़े में कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. वहीं दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के पास करीब 203 इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां इतनी अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है.
डीटीसी के बेड़े में पहले से ही 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. गुरुवार को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों में से कई बसों में सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सफर किया. इससे पहले सीएम केजरीवाल, एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक बसों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से दिल्ली में प्रदूषण कम होगा. उन्होंने आगे और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की बात भी कही.
कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य:दिल्ली में इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. इन बसों के संचालन से अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रतिवर्ष 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्सिजन के उत्सर्जन में कमी आएगी.