नई दिल्ली:आज विजयादशमी का त्योहार धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा की बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम और एलजी ने राज्यवासियों को अपना संदेश दिया है. महाअष्टमी और महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूजा स्थल पर जाकर माता की आरती उतारी और और दिल्ली की बेहतरी के लिए आशीर्वाद लिया.
समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ. ये पर्व बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. आइए हम सब मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्शों पर चलते हुए एक समृद्ध रामराज्य का निर्माण करें- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री
राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने संदेश में कहा कि, "असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा, नैतिकता, भलाई और सदाचार की कालजयी सार्वभौमिकता का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर सबको हार्दिक बधाई. उन्होंने आगे कहा कि मेरी कामना है कि सभी को भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हो और सब विजयदशमी में निहित मूल्यों से प्रेरित हों."
वहीं, AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए X पर पोस्ट किया है उन्होंने लिखा है कि असत्य पर सत्य की जीत के प्रमाण श्री राम जी को कोटि कोटि नमन. जय सिया राम."
वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी देशवासियों को सत्य की जीत के त्यौहार विजयादशमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं. उन्होंने आगे लिखा बुराइयाँ कितनी भी हावी हो जाए, पर अच्छाई से ज़रूर पराजित होती है. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद के साथ हम सभी बुराइयों और क्रूरता का अंत करेंगे, राम राज्य के सपने को साकार करेंगे. जय श्रीराम"
- यह भी पढ़े- Vijayadashami 2023: 4 साल बाद द्वारका में PM मोदी करेंगे रावण दहन, रामलीला ग्राउंड की बढ़ी चौकसी
- Ramlila in Delhi: पुरानी दिल्ली में होती है ऐसी रामलीला, जिसमें हर सीन के बाद गिरता है पर्दा