नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी दिल्ली में अगले चार पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी. अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रह सकते हैं. 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान
राजधानी में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसी के साथ, दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. 14 व 15 अगस्त को हल्की बूंदाबांदी होगी. 16 अगस्त को एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि बीच में एक दो तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा. 15 अगस्त को बादलों की आंख मिचौली देखने को मिल सकती है. 15 अगस्त को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों ही सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. हवा में नमी का स्तर 86 से 55 प्रतिशत तक रहा. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी