नई दिल्ली:चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके में रविवार रात एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय अबु बकर के रूप में की गई है. हत्या के आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि अबु बकर ने शिवम की मृत मां को लेकर टिप्पणी की थी. इसके चलते उसने चाकू मारकर दोस्त की जान ले ली.
जानकारी के अनुसार अबु बकर परिवार सहित चांदनी महल के सुईं वालान इलाके में रहता था. रविवार रात को शिवम के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि शिवम ने अबु बकर को चाकू मार दिया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने पहले हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया था. अबु की मौत के बाद इसमें हत्या की धारा को जोड़ दिया गया है.