दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करीबी दोस्त ने चाकू मारकर ले ली जान, जानिए क्या थी वजह - करीबी दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रविवार को एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को उसके ही करीबी दोस्त ने अंजाम दिया था. वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Close friend stabbing youth in delhi
Close friend stabbing youth in delhi

By

Published : Oct 4, 2021, 8:04 PM IST

नई दिल्ली:चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके में रविवार रात एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय अबु बकर के रूप में की गई है. हत्या के आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि अबु बकर ने शिवम की मृत मां को लेकर टिप्पणी की थी. इसके चलते उसने चाकू मारकर दोस्त की जान ले ली.

जानकारी के अनुसार अबु बकर परिवार सहित चांदनी महल के सुईं वालान इलाके में रहता था. रविवार रात को शिवम के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि शिवम ने अबु बकर को चाकू मार दिया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने पहले हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया था. अबु की मौत के बाद इसमें हत्या की धारा को जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Road accident in dadri: ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला, मौके पर ही मौत



चांदनी महल पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था. उसने पूछताछ में बताया कि अबु बकर उसकी मृत मां के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहा था. इसके चलते उसने अबु पर चाकू से वार किया था. इस घटना के बाद इलाके में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details